Difference between Congress and BJP
यूं तो मैं भारतीय राजनीतिक पार्टियों मे कम्यूनिस्ट पार्टी को सबसे ईमानदार और गरीबों की शुभचिंतक मानता हूँ लेकिन अगर कांग्रेस और भाजपा मे से किसी को वोट देना होता है तो मैं इसके लिये कांग्रेस को चुनता हूँ. कांग्रेस और भाजपा मे मैं कांग्रेस को क्यों चुनता हूँ, इसके कुछ ठोस कारणों के उदाहरण मैं यहा पर देता हूँ जिसे नकारना हर भारतीय के लिये मुश्किल होगा.
1. बहुत सारी आवश्यक दवाओं के दाम कांग्रेस सरकार ने अपने नियंत्रण मे रखा था जिसे भाजपा सरकार ने कुछ दिन पहले नियंत्रण मुक्त कर दिया. इससे इन दवाओं की कीमतों मे आशातीत वृद्धि हुई. इससे आम इंसान का नुकसान हुआ जबकि पूंजीपतियों का फायदा हुआ.
2. कांग्रेस सरकार ने रेलवे टिकटों के मूल्य काफी वर्षों से कंट्रोल कर के रखा था जिसे भाजपा सरकार ने आते ही बढ़ा दिया, बजट पूर्व, बजट मे और फिर अभी कुछ दिन पहले तत्कालिक टिकटों के मूल्य मे वृद्धि कर के.
3. आम चीजों के मूल्य मे भी बढ़ोतरी हुई और महंगाई बढी है जो की कांग्रेस सरकार मे अभी के मुकाबले कम थी.
4. भाजपा सरकार ने महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव जीता पर इन दोनों मे कोई कमी नही आई. इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये भाजपा ने काल्पनिक 'लव जिहाद' का मुद्दा उछाल दिया. कांग्रेस ऐसा अनैतिक काम नही करती.
5. भाजपा सरकार आने से अनैतिक तत्वों का हौसला बढ जाता है. उत्तर प्रदेश के दंगे, पुणे मे निर्दोष की हत्या, राजदीप सरदेसाई की पिटाई आदि इसके उदाहरण हैं.
6. रुपये के मूल्य मे गिरावट को भी भाजपा ने मुद्दा बनाया था पर सत्ता मे आने के बाद और भी मूल्य गिरा है.
7. पाकिस्तान और चीन के मामले मे भी भाजपा सरकार ने देश को छला है. इनके खिलाफ कड़ी कार्र्वाई करने के बजाये भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रही.
उदाहरण तो और कई हैं लेकिन मैं यह सोचता हूँ कि इतने उदाहरण भी आम जनता को गुमराही से बचने के लिये काफी होगा.