उत्तर प्रदेश चुनाव मे AIMIM, पीस पार्टी, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल को वोट कीजिए
Vote for AIMIM, Peace Party and RUC in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के मुसलमान किस पार्टी को वोट देंगे, पढ़िए मेरा पूरा ब्लाॅग इस लिन्क पर।
#नोटबंदी
Vote for AIMIM, Peace Party and RUC in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश चुनाव मे AIMIM, पीस पार्टी, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल को थोक मे वोट कीजिए अगर यह मुकाबले मे है। आप के थोक वोट इन्हें जीताने और मुकाबले में लाने की ताकत रखते हैं. अगर एक बार आपके थोक वोट इन्हें मिल गए तो राजनीती करवट लेगी. फिर कोई आपको ठगेगा नहीं. सिर्फ वोट बैंक नहीं समझेगा बल्कि आपको आपका हक भी दिया जायेगा.
जहाँ पर इन पार्टियों के उम्मीदवार नहीं हैं, वहां कांग्रेस को वोट कीजिए। अंतिम वरीयता पर किसी भले निर्दलीय उम्मीदवार या बसपा को रखें.
भाजपा की फिक्र नहीं कीजिए। भाजपा को रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ मुसलमानों की नहीं है। भाजपा की नोटबंदी नीति से मरने वाले और परेशान होने वाले सिर्फ मुसलमान तो नहीं थे।
अगर सपा चुनाव जीती तो 'मुसलमानों को भाजपा का डर' दिखाने की नीति जारी रखेगी। इसलिए भाजपा से ज्यादा सपा को हराने की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश के मुसलमान किस पार्टी को वोट देंगे, पढ़िए मेरा पूरा ब्लाॅग इस लिन्क पर।
#नोटबंदी
#अखिलेश
#मायावती
#राहुल गाँधी
#उत्तरप्रदेश
#चुनाव
#असदुद्दीन
#मजलिस
#अकबरुद्दीन
#ओवैसी