आप पर या हम पर आनेवाली कोई मुसीबत अल्लाह का अज़ाब है या अल्लाह की तरफ से आज़माइश। इसको जानने के लिए अपने नजदीक के उलमा से मिलना चाहिए।
मेरी जानकारी मे अगर हम अल्लाह के हर हुक्मों और मोहम्मद स. की सुन्नतों पर जिन्दगी गुजारते हुए भी मुसीबत का शिकार होते हैं तो यह अल्लाह की तरफ से आज़माइश है और इस पर हम सब को सबर करना चाहिए। साथ ही अल्लाह से दुआ करना चाहिए कि इस मुसीबत को जल्द से जल्द दूर कर दे।
अगर आप अल्लाह की नाफरमानी मे मुब्तला हैं तो आप पर आनेवाली हर मुसीबत अज़ाब है। ऐसी स्थिति मे अल्लाह से माफी तलब करें और अपने आमाल को जल्द से जल्द दुरूस्त करें।
तीसरी स्थिति और खतरनाक है। अगर आप अल्लाह की नाफरमानी मे मुब्तला हैं फिर भी आप पर मुसीबत नहीं आती तो समझ लीजिए कि आप बहुत ज्यादा खतरे मे हैं और आपका ठिकाना आग है आग।
नोट: मैं आलिम नहीं हूँ। मेरी बातों को किसी आलिम से चेक कर सकते हैं।
Tags and Queries:
नेक बातें,
दीन इस्लाम की बातें,
दीन इस्लाम की बातें हिन्दी,
दीन की बातें,
दीन इस्लाम,
deen ki baaten quotes,
nek baaten in hindi,
deen ki baaten in hindi,
md khurshid,
md khurshid alam,