आज की पत्रकारिता (Journalism of Today):
ईमानदारी की जरूरत तो हर लाइन मे है लेकिन आज सबसे ज्यादा जरूरत पत्रकारिता मे है।
पहले के अधिकांश पत्रकार सत्ता पक्ष की कमियों और खामियों को उजागर करके उसका मार्गदर्शन करते थे जबकि आज के अधिकांश पत्रकार सत्ता पक्ष के ऐबों और बुराइयों पर पर्दा डाल कर उसका महिमामंडन करते हैं।
झूठ को सच कह कर परोसना और सच को झूठ बताना, समाज और देश, दोनों के लिए बहुत ही नुकसान करने वाली बात है।
- Mohammad Khurshid Alam
No comments:
Post a Comment