संपादक महोदय,
'हिन्दुस्तान', पटना
मैं कुछ दिन पटना मे रहकर जाना कि आप 'हिन्दुस्तान' पटना संस्करण के साथ प्रतिदिन 'पटना लाइव' और साप्ताहिक 'जॉब सर्च' भी प्रदान करते हैं.
ये दोनो अतिरिक्त अंक तो पूरे बिहार के लिए उपयोगी है फिर यह सिर्फ़
पटनावासियों के लिए क्यों? पटना पूरे बिहार की राजधानी है और सभी को पटना की खबर रखने मे दिलचस्पी है. और फिर 'पटना लाइव' मे पटना के अलावे फिल्म, साहित्य आदि से जुड़ी रचनाएँ भी तो हैं.
इसलिए महोदय से निवेदन है कि
पूरे बिहारवासियों के साथ न्याय करते हुए दोनो अतिरिक्त अंक को पूरे
बिहार मे सर्व सुलभ कराएँ.
- मोहम्मद खुर्शीद आलम