मीडिया और झूठे सर्वे नरेन्द्र मोदी के पक्ष मे चाहे जितनी हवा बनाये, नरेन्द्र मोदी का दोनो सीटों से हारना लगभग तय है. इस हार की निश्चितता के लिये मुझे कुछ ठोस कारण दिखाई देते हैं जो मैं नवभारत टाइम्स के पाठकों के सामने रखना चाहता हूँ.
1. वाराणसी सीट से अरविन्द केजरीवाल कड़ी टक्कर दे रहे हैं. दिल्ली मे पोल खुल जाने के बाद केजरीवाल अपनी तोप का मुंह कांग्रेस के बजाये भाजपा पर तान दिया है जिससे सारे धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और वामपंथी वोटों को ध्रवीकरण केजरीवाल के पक्ष मे हो रहा है. नरेन्द्र मोदी की सबसे ज्यादा पोल दिग्विजय सिंह के बाद केजरीवाल ने खोली है. इसलिये लोग मोदी के खिलाफ केजरीवाल को ही वोट देंगें. केजरीवाल की गुजरात यात्रा ने मोदी के विकास के दावों को बिल्कुल ही झुठला दिया है और इसका फायदा केजरीवाल को मिलेगा ही.
2. मीडिया और झूठे सर्वे यह सोच रही है कि जब वे सुनियोजित अभियान चलाकर केजरीवाल को मुख्यमंत्री की गद्दी तक पहुँचा सकते हैं तो वे मोदी को भी प्रधानमंत्री बनवा देंगे. मीडिया यह भूल जाती है कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया था जिससे सारे भारतीय पीड़ित हैं.
No comments:
Post a Comment