सेवा मे,
श्रीमान संपादक महोदय,
नवभारत टाइम्स ऑनलाइन
विषय: नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को और बेहतर बनाने के सम्बंध मे
महाशय,
मैं नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को और बेहतर बनाने के लिये कुछ सुझाव देना चाहता हूँ. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप मेरे सुझावों पर संजीदगी से गौर करेंगे और उपयुक्त पाये जाने पर जल्द से जल्द इस को अमल मे लायेंगे. मेरे सुझाव निम्नलिखित हैं.
1. चूंकि अब इस वेबसाइट के रजिस्टर्ड यूज़र्स बहुत हैं, बिना लॉग इन के किसी को टिप्पणी करने न दिया जाये. इससे आपत्तिजनक टिप्पणी को बंद करने मे आसानी होगी.
2. लॉग इन के साथ भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को चेतावनी स्वरूप शुरु मे हर ऐसी टिप्पणी के लिये 100 से 500 तक पॉइंट्स काटे जाएं.
3. नियमित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया जाये.
4. टिप्पणी के जवाब वाली आपत्तिजनक टिप्पणी को समाचार सेक्सन से कभी हटा दिया जाता है पर यह सम्बंधित लोगों के प्रोफाइल पर बना रहता है. कृपया इसे भी दुरुस्त करें.
5. बार बार अभद्र भाषा वाली टिप्पणी से बचने के लिये लोगों को एक दूसरे प्रोफाइल को ब्लॉक करने का अधिकार दिया जाये जैसे कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर होता है.
6. 3 दिन के अंदर कोई ब्लॉगर दूसरा पोस्ट न डाल सके, इसकी व्यवस्था ऑटोमॅटिक कर दें.
7. ब्लॉग पोस्टिंग के लिये ताजा-बासी का रूल भी खत्म किया जाये. कई लोग इस रूल के तहत डेली पोस्ट कर रहे हैं.
8. महीने के टॉप 30 ब्लोगों को नकद पारिश्रमिक भी दिया जाये और इन्हे अपने प्रिंट एडिशन पर भी जगह दें.
9. टॉप 30 का चुनाव नभाटा की टीम ब्लॉग की भाषा, गुणवत्ता, उद्येश्य आदि के आधार पर करे.
10. चोर ब्लॉगरों के सारे पायंट्स सीज़ किये जाएं और उन्हे ब्लॉक कर दिया जाये. संभव हो तो कानूनी कार्र्वाई भी की जाये.
11. बिना वजह पायंट्स सिस्टम काम करना अक्सर बंद कर देता है, इस तकनीकी खराबी पर कंट्रोल किया जाये.
12. इस ब्लॉग की टिप्पणी मे आये सुझाव को भी मद्देनजर रखा जाये.
पाठकगण और ब्लॉग लेखकों से अनुरोध है कि उपरोक्त विषय पर अपने सुझाव भी यहाँ टिप्पणी कर के दें ताकि नवभारत टाइम्स वेबसाइट को और भी अच्छा बनाया जा सके.
No comments:
Post a Comment