भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख मिडिया इकाई, पत्र सूचना कार्यालय (प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो) की पटना शाखा द्वारा औरंगाबाद, बिहार के वैष्णवी होटल मे दिनांक ३१ अगस्त २०१६ को 'ग्रामीण मिडिया कार्यशाला- वार्तालाप' के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री कँवल तनुज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम मे जिले के शहरी और ग्रामीण सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य जिले के पत्रकारों का एक डाटा बेस तैयार करना था जिससे सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी लोगों तक आसानी से पहुँच सके. सभी प्रतिभागी पत्रकारों का नाम, ईमेल और मोबाइल फोन नंबर पत्र सूचना कार्यालय द्वारा दर्ज किया गया.
कार्यक्रम के शुरुआत मे पत्र सूचना कार्यालय, पटना के सहायक निदेशक श्री अफ़रोज़ आलम ने लोगों को इस कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी. उसके बाद मुख्य रूप से पत्र सूचना कार्यालय, पटना के निदेशक श्री दिनेश कुमार, औरंगाबाद के जिला जन संपर्क अधिकारी श्री मुकेश कुमार 'मुकुल', औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री कंवल तनुज और आकाशवाणी-दूरदर्शन के जिला संवाददाता श्री कमल किशोर ने लोगों को संबोधित किया.
अन्य वक्ताओं मे उपेंद्र नारायण सिंह, गणेश जी, संजय सिंह, रवीन्द्र कुमार 'रवि', गोपाल जी, प्रियदर्शी कुमार, अलख़्देव प्रसाद 'अचल', मोहम्मद खुर्शीद आलम इत्यादि शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन पत्र सूचना कार्यालय, पटना के सूचना सहायक श्री पवन कुमार ने किया.
कार्यक्रम मे श्री प्रेमेन्द्र मिस्र, बिरेन्द्र खत्री, विजय कर्ण, सचदेव सिंह, रणजीत कुमार, दिलीप कुमार उर्फ अनिरूद्ध विश्वकर्मा, सरोज पांडे आदि पत्रकार भी शामिल हुए.
प्रायः सभी वक्ताओं ने सरकारी योजनाओं की सफलता मे मीडीया की भूमिका को सराहा. कुछ वक्ताओं ने छोटे पत्रकारों की आर्थिक दुर्दशा की ओर ध्यान दिलाया.
कुल मिलाकर पत्र सूचना कार्यालय का यह प्रयास सार्थक और सराहनीय है. इससे जिले के सभी पत्रकारों को आपस मे मिलने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ और अपनी समस्याएँ एक दूसरे से साझा करने का भी.
No comments:
Post a Comment