भ्रष्ट अफसरों की खोज (Search of corrupt officers)
वादा किया था जिन्होंने,
भ्रष्टाचार के खात्मे का,
खोज कर रहे हैं,
भ्रष्ट अफसरों की।
विभागाध्यक्ष बनाने को,
अपना भ्रष्टाचार छिपाने को,
विरोधी को फसाने को,
दूसरों की छवि बिगाड़ने को,
अपनी छवि चमकाने को।
वादा किया था जिन्होंने,
भ्रष्टाचार के खात्मे का,
खोज कर रहे हैं,
भ्रष्ट अफसरों की।
- मोहम्मद खुर्शीद आलम
No comments:
Post a Comment