सही बुखारी (नंबर 062:027) की हदीस का माफ़ुम है कि अल्लाह के नबी मोहम्मद (सल्ललल्लाहु अलैहि वसललम) ने कहा, " एक औरत से शादी चार कारणों से की जाती है, उसके धन के लिये, उसकी खानदानी रुतबा के लिये, उसकी खूबसूरती के लिये और उसके दीन के लिये. इसलिये तुम्हे चाहिये कि दीनदार औरत से शादी करो वर्ना घाटे मे रहोगे."
इस हदीस से भी साबित होता है कि 'लव जिहाद' के नाम पर फैलाया जा रहा दुष्प्रचार न सिर्फ झूठा है बल्कि मनगढ़ंत और बेबुनियाद है. हक़ीक़त यह है कि लोगों को ऐसी औरतों से शादी करने की सलाह दी गई है जो पहले से दीनदार हैं.
ऐसे भी भारत मे गरीबी और बेरोजगारी जैसे कारणों से कई मुस्लिम परिवारों की लड़कियां कुंवारी रह जा रही हैं या शादी मुश्किल से हो पाती है. शादी हो भी गई तो फिर दहेज आदि की प्रताडना दी जाती है. ऐसे मे मुस्लिम युवक दूसरे धर्म की युवती से शादी कर पुण्य कमाएं, यह गुमराह करने वाली बात है. इसलिये भारत की आम जनता को अशान्तिप्रिय तत्व से सावधान रहने की जरूरत है और उनके छल को समझने की जरूरत है.
भारतीय मुस्लिम युवकों को और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्हे चाहिये कि धर्म की अच्छाइयों पर पूरी तरह अमल करें ताकि किसी को उनकी किसी भी एक बुराई की वजह से समाज का अमन - चैन खराब करने का मौका न मिले.
Tags and Queries:
नेक बातें,
दीन इस्लाम की बातें,
दीन इस्लाम की बातें हिन्दी,
दीन की बातें,
दीन इस्लाम,
deen ki baaten quotes,
nek baaten in hindi,
deen ki baaten in hindi,
md khurshid,
md khurshid alam,
Beshak aapne seh rehnumai ki
ReplyDelete