1. जो लोग अल्लाह त्आला के हुक्म की मुखालफत करते हैं उन्हें इस बात से डरना चाहिए कि उन पर कोई आफत आ जाए या उन पर कोई दर्दनाक अजाब नाजिल हो। (कुरान, सुरा नूर 63)
२. मजदूर को उसका पसीना सूखने से पहले मजदूरी दे दो. - पैगम्बर मोहम्मद (स.) (इब्ने माजा :२४४३)Mazdoor ko us ka paseena sookhne se pahle mazdoori de do. - Prophet Mohammad s.a.w. (Ibne Maajah : 2443)
३. हजरत अबू हुरैरा रजि. से रिवायत है कि नबी करीम स. ने इरशाद फरमाया: छोटा बड़े को सलाम करे, गुजरने वाला बैठे हुए को सलाम करे और थोड़े आदमी ज्यादा आदमियों को सलाम करें। (बुखारी 6231)
४. हजरत अबू उमामा रजि. रिवायत करते हैं कि रसूलुल्लाह स. ने इरशाद फरमाया: लोगों में अल्लाह के कुर्ब का ज्यादा मुस्तहिक वह है जो सलाम करने मे पहल करे। ( अबू दाऊद 5197)
५. अगर धन दौलत मे कामयाबी होती तो कारून और फिरऔन कामयाब हो जाता। पर अल्लाह ने इन्हें नाकाम कर दिया क्योंकि इनके अन्दर दीन नहीं था। यह लोगों की इबरत के लिए काफी है पर लोग समझते ही नहीं। अल्लाह सभी को इस बात की समझ अता फरमा।
६. जालिमों की हिदायत और बेगुनाहों की हिफाजत के लिए अल्लाह से दुआ जरूर कीजिए। आमीन।
७ . या अल्लाह, मुझे और दुनिया के सारे इन्सानों को हक बात की समझ अता फरमा और हक बात की पैरवी करने वाला बना और हक बात पर ही अमल करने वाला बना। आमीन।
Tags and Queries: नेक बातें,दीन इस्लाम की बातें,दीन इस्लाम की बातें हिन्दी,दीन की बातें,दीन इस्लाम,deen ki baaten quotes, nek baaten in hindi,deen ki baaten in hindi,md khurshid,md khurshid alam,
Tags and Queries:
नेक बातें,
दीन इस्लाम की बातें,
दीन इस्लाम की बातें हिन्दी,
दीन की बातें,
दीन इस्लाम,
deen ki baaten quotes,
nek baaten in hindi,
deen ki baaten in hindi,
md khurshid,
md khurshid alam,
No comments:
Post a Comment