इस्लाम में कपड़ों के मामले में पाबंदियां सिर्फ औरतों पर ही नहीं बल्कि मर्दों पर भी है. लेकिन कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. या जानकारी होगी तो फिर यह जानकारी अमल में नहीं है. यही कारण है कि कुछ मुस्लिम मर्द भी बाजारों में हाफ पैंट या शॉर्ट्स में दिख जाते हैं या टॉपलेस (नाभि ढका न हो) दिख जाते हैं. कुछ लोग अपनी लुंगी को आधी मोड़ कर पहन लेते हैं जिससे उनका घुटना खुल जाता है.
दरअसल मर्द का सतर नाभि से लेकर घुटना तक है। इसे दुसरों के सामने हमेशा हर हाल में ढक कर रखना है । पैंट या पजामा या लुंगी का घुटनों से नीचे तक होना जरुरी है. अगर पैंट या पजामा या लुंगी ऐसा हो जिससे नाभि खुली रह जाती हो तो फिर ऊपर में गंजी, कुरता या शर्ट पहनना लाजिम है जिससे नाभि ढका रहे.
हदीसों में मर्द के लिए पैंट या पजामा या लुंगी का टखनों से नीचे तक लटकाने को भी मना किया गया है. इस लिए हमारा पैंट, पजामा या लुंगी घुटनों से नीचे हो और टखनों से ऊपर हो.
सतर का ढकना तो फर्ज है लेकिन बेहतर यह है कि हम पुरे कपडे पहनें. और हमारे कपड़ों का ढीला ढाला होना भी जरुरी है.
Tags and Queries:
नेक बातें,
दीन इस्लाम की बातें,
दीन इस्लाम की बातें हिन्दी,
दीन की बातें,
दीन इस्लाम,
deen ki baaten quotes,
nek baaten in hindi,
deen ki baaten in hindi,
md khurshid,
md khurshid alam,
(नोट: मैं आलिम नहीं हूँ. पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीक के आलिम से संपर्क रखें)
No comments:
Post a Comment