तमिलनाडु के बड़े नेताओं अन्नादुरैई, एम जी रामचंद्रन के बाद जयललिता को भी दफनाया गया क्योंकि वह एक द्रविड़ पार्टी की प्रमुख थीं, जिसकी नींव ब्राह्मणवाद के विरोध के लिए पड़ी थी. चूँकि करुणानिधि भी इस आंदोलन से जुड़े रहे हैं इसलिए उन्हें भी दफ़नाया जाएगा. इनका दफनाना ब्राह्मणवाद का विरोध दर्शाना है।
साभार : बीबीसी हिंदी
No comments:
Post a Comment