भारतीय संसद द्वारा महिला आरक्षण बिल पास हो जाने के बाद जिसमें महिलाओं के लिए 33 परसेंट आरक्षण दिया गया है महिलाओं के करियर की बल्ले बल्ले हो गई है.
अब यह सुनिश्चित हो गया है कि 2029 से संसद के लोकसभा और
राज्यसभा में और हर राज्य की विधानसभा और विधानपरिषद में 33 परसेंट सीटें महिलाओं
के लिए सुरक्षित होगी.
33% सीटें सुरक्षित का मतलब है कि 33 परसेंट तो सीटें
रिजर्व रहेगी लेकिन बाकी के ओपन सीटों में भी महिलाएं चुनाव लड़ने की हकदार होंगी तो
कुल मिलाकर यह 40 परसेंट से 50% तक जा सकता है.
इसी तरह आगे चलकर के यह 33% का रिजर्वेशन
नौकरियों में भी होने वाला है अगर सरकार चाहे तो.
इस तरह हर तरह की नौकरी में भी 33 से 50% तक महिलाएं ही महिलाएं रहेगी.
महिलाएं अब तक नौकरी में करियर बनाने के
लिए तो तैयारी करती ही थी, हर तरह की पढ़ाई करती थी, हर तरह की प्रैक्टिकल
करती थी ताकि कंपटीशन में उनको अच्छे नंबर से अच्छा रैंक मिले.
अब साथ ही साथ उनको नेता बनने की
प्रैक्टिस करना चाहिए.
उनको अपने पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर
ध्यान देना पड़ेगा.
भाषण देने की कला सीखनी चाहिए.
आम लोगों की समस्याओं को जानना चाहिए
ताकि उनके बीच काम करने में आसानी हो.
आप जिस सीट से अपना कैरियर बनाना चाह रही है, उसका भौगोलिक अध्ययन कीजिए और समस्याओं का समाधान जानिये.
लोगों के बीच भाषण दीजिए और अपना
प्रेक्टिस कीजिए.
अभी से ही छोटे-छोटे चुनाव में अपना किस्मत आजमाईये ताकि आगे चलकर विधानसभा और लोकसभा के लिए खड़ी हो सकें और चुनाव जीत सकें.
जाहिर सी बात है कि महिलाओं के लिए
करियर के मौकों में बढ़ोतरी होगी तो पुरुषों के लिए उसमें थोड़ी गिरावट आएगी.
तो पुरुषों को चाहिए की नौकरी की तैयारी के साथ-साथ अब घर में बच्चों को संभालने की लिए भी प्रेक्टिस करें.
घर की कुकिंग और साफ सफाई और घर के जो
भी काम है उसको भी सीखना चाहिए ताकि अगर जरूरत पड़ी तो इसे पूरा कर सकें.
No comments:
Post a Comment