Google Ad

Labels

Civil Engineering Jobs (125) Mohammad Khurshid (84) Mechanical Engineering Jobs (82) Engineering Jobs (79) Construction Jobs (72) Electrical Engineering Jobs (69) Islam (51) काम की बातें (43) Government Jobs (42) Politics News (39) Multiple Jobs (33) Architect Job (30) Electronics Engineering Jobs (25) Instrumentation Jobs (22) Bihar News (21) Account Job (20) Draftsman Jobs (17) Chemical Engg Jobs (16) Supervisor Jobs (16) Construction News (15) Safety Jobs (15) Civil Engineering (14) Sales Executive Jobs (14) Computer Science & IT Jobs (13) Civil Engineering Interview (12) L&T Company (12) Interior Designer (11) gulf jobs (9) HR Jobs (8) MEP Jobs (8) Chemist Jobs (7) Electrical engineering (7) Tips to get Job (7) Faculty Jobs (6) Non Teaching Jobs (6) CIDCO Jobs (5) Freelance Work (5) Mining Jobs (5) Part Time Job (5) Quality Control Engineer (5) Work From Home (5) Fresher Jobs (4) NTPC Jobs (4) Online Job at Amazon (4) Quality Control Manager (4) UP ELECTIONS 2017 (4) #Billing (3) Bharati Vidyapeeth Jobs (3) LockDown News (3) Medical Jobs (3) Planning Engineer (3) Question Answer (3) Teacher Jobs (3) Factory Jobs (2) Gemini Engi Fab Limited (2) Saudi Jobs (2) Storekeeper (2) YouTube Channel Tips (2) Alfa InfraProp Pvt Ltd (1) Automobile Jobs (1) CEO Jobs (1) Costing Engineer (1) Film News (1) GGL Jobs (1) HAL Jobs (1) Hinduja Housing Jobs (1) Hofincons Jobs (1) Islamic Mutual Fund (1) LOKSABHA ELECTION 2009 (1) MBA Jobs (1) Ministry of Petroleum and Natural Gas (1) Mohammad Khurshid. (1) NBCC Jobs (1) NPCIL Jobs (1) Oreva & Ajanta Jobs (1) Patel Engineering Ltd (1) Petroleum Engineering Jobs (1) Post Gaduate Jobs (1) Rizvi Builders (1) SDFCL Jobs (1) Tenders (1) Textile Engineering Jobs (1)

Thursday, October 5, 2023

Nakli Peer ka Qissa। Story of a Fraud Religious Teacher। नकली पीर की कहानी

     एक थे नकली धर्मगुरु. उन्हें लोगपीर साहब’ बोलते थे. यह शहर में रहते थे.

    एक दिन अपने चेलों को बेवकूफ बनाने के लिए अपने शहर से करीब ५० किलोमीटर दूर  गांव में गए. गांव मे जिस घर मे ठहरे, वहीँ अपने चेलों को इकट्ठा किया और प्रवचन देना चालू किया. रात का समय था. चेलों के सहयोग से घर वालों ने सभी के खाने की व्यवस्था की थी. घर की महिलायें खाना बनाने के साथ प्रवचन भी सुनती जा रही थी.

   प्रवचन के बीच में ही पीर साहब जोर से ’धा-धा-धा’ तीन बार बोले और फिर प्रवचन जारी रखने लगे. पीर साहब के चेलों को बहुत ताज्जुब हुआ, ‘यहाँ तो कोई जानवर भी नहीं फिर किसको ऐसे भगा रहे हैं?’

   एक चेला से रहा नहीं गया तो प्रवचन के बीच मे ही यह सवाल पीर साहब से पूछ बैठा. पीर साहब बोले, ‘ मेरे शहर की मस्जिद मे बकरी घुस रही थी, जिसको मैंने भगाया.’

नकली धर्मगुरु को लोग ‘पीर साहब’ बोलते थे. यह शहर में रहते थे.      एक दिन अपने चेलों को बेवकूफ बनाने के लिए अपने शहर से करीब ५० किलोमीटर दूर  गांव में गए. गांव मे जिस घर मे ठहरे, वहीँ अपने चेलों को इकट्ठा किया और प्रवचन देना चालू किया. रात का समय था. चेलों के सहयोग से घर वालों ने सभी के खाने की व्यवस्था की थी. घर की महिलायें खाना बनाने के साथ प्रवचन भी सुनती जा रही थी.     प्रवचन के बीच में ही पीर साहब जोर से ’धा-धा-धा’ तीन बार बोले और फिर प्रवचन जारी रखने लगे. पीर साहब के चेलों को बहुत ताज्जुब हुआ, ‘यहाँ तो कोई जानवर भी नहीं फिर किसको ऐसे भगा रहे हैं?’     एक चेला से रहा नहीं गया तो प्रवचन के बीच मे ही यह सवाल पीर साहब से पूछ बैठा. पीर साहब बोले, ‘ मेरे शहर की मस्जिद मे बकरी घुस रही थी, जिसको मैंने भगाया.’        यह जवाब सुनकर सभी चेले आश्चर्यचकित रह गए और मन ही मन सोचने लगे कि ५० किलोमीटर दूर की मस्जिद मे बकरी का घुसना पीर साहब को दिख भी गया और बकरी यहीं से भाग भी गयी.       खाना बनाने वाली महिलाएं भी यह सब देख-सुन रही थी. उसमे से एक महिला बहुत ही टैलेंटेड थी. वह पीर साहब की असलियत को जांचने के लिए मन ही मन कुछ प्लानिंग कर ली. प्रवचन के बाद जब खाना परोसने का समय हुआ तो टैलेंटेड महिला ने खाना परोसने का जिम्मा लिया. पीर साहब को छोड़कर सभी चेलों को एक प्लेट मे चावल, उसके ऊपर दाल और उसके ऊपर गोश्त डालकर दिया. पीर साहब के प्लेट मे दाल और गोश्त को नीचे डाला और ऊपर से  चावल डालकर छिपा दिया. फिर पीर साहब से खाना शुरू करने की रिक्वेस्ट की. पीर साहब न कुछ बोले और न ही खाना शुरू किया. वह महिला ने अपनी रिक्वेस्ट दुहराई लेकिन पीर साहब शुरू नहीं किये.     तीसरी बार रिक्वेस्ट पर पीर साहब आग बबूला होते हुए बोले, ‘यह क्या बदतमीजी है कि सब को चावल, दाल, गोश्त और मुझे सिर्फ चावल?’      टैलेंटेड महिला ने पीर साहब का पर्दाफाश करते हुए बोली, ‘पीर साहब, आपको ५० किलोमीटर दूर की बकरी दिखाई देती है पर नाक के नीचे चावल के अन्दर का दाल और गोश्त दिखाई नहीं देता. आप तो नकली पीर है और हम सब को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं.”    टैलेंटेड महिला के इतना कहते ही सभी चेले नकली पीर साहब पर टूट पड़े.


    यह जवाब सुनकर सभी चेले आश्चर्यचकित रह गए और मन ही मन सोचने लगे कि ५० किलोमीटर दूर की मस्जिद मे बकरी का घुसना पीर साहब को दिख भी गया और बकरी यहीं से भाग भी गयी.

   खाना बनाने वाली महिलाएं भी यह सब देख-सुन रही थी. उसमे से एक महिला बहुत ही टैलेंटेड थी. वह पीर साहब की असलियत को जांचने के लिए मन ही मन कुछ प्लानिंग कर ली. प्रवचन के बाद जब खाना परोसने का समय हुआ तो टैलेंटेड महिला ने खाना परोसने का जिम्मा लिया. पीर साहब को छोड़कर सभी चेलों को एक प्लेट मे चावल, उसके ऊपर दाल और उसके ऊपर गोश्त डालकर दिया. पीर साहब के प्लेट मे दाल और गोश्त को नीचे डाला और ऊपर से  चावल डालकर छिपा दिया. फिर पीर साहब से खाना शुरू करने की रिक्वेस्ट की. पीर साहब न कुछ बोले और न ही खाना शुरू किया. वह महिला ने अपनी रिक्वेस्ट दुहराई लेकिन पीर साहब शुरू नहीं किये.

  तीसरी बार रिक्वेस्ट पर पीर साहब आग बबूला होते हुए बोले, ‘यह क्या बदतमीजी है कि सब को चावल, दाल, गोश्त और मुझे सिर्फ चावल?’

   टैलेंटेड महिला ने पीर साहब का पर्दाफाश करते हुए बोली, ‘पीर साहब, आपको ५० किलोमीटर दूर की बकरी दिखाई देती है पर नाक के नीचे चावल के अन्दर का दाल और गोश्त दिखाई नहीं देता. आप तो नकली पीर है और हम सब को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं.”

  टैलेंटेड महिला के इतना कहते ही सभी चेले नकली पीर साहब पर टूट पड़े.

- मोहम्मद खुर्शीद आलम (Mohammad Khurshid Alam)

HashTags and Topics: nakli peer ka qissa nakli peer baba nakli peer ji fake peer jali peer fraud religious leader story of fraud religious leader story of fraud religious teacher nakli dharmguru k kahani jali baba नकली पीर की कहानी fake peer in pakistan fake peer in india fake peer in world fake peer in bangladsh story laugh motivation motivational story laughing story nakli peer se bachne ke upay Inspirational video motivational video motivational speech

 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts (Last 30 Days)

Contact Form

Name

Email *

Message *