एक थे नकली धर्मगुरु. उन्हें लोग ‘पीर साहब’ बोलते थे. यह शहर में रहते थे.
एक
दिन अपने चेलों को बेवकूफ बनाने के लिए
अपने शहर से करीब ५० किलोमीटर दूर गांव में गए. गांव
मे जिस घर मे ठहरे, वहीँ अपने चेलों को इकट्ठा किया और प्रवचन देना चालू किया. रात का समय था. चेलों
के सहयोग से घर वालों ने सभी के खाने की व्यवस्था की थी. घर की महिलायें खाना बनाने
के साथ प्रवचन भी सुनती जा रही थी.
प्रवचन के बीच में ही पीर साहब जोर से ’धा-धा-धा’ तीन बार बोले और फिर प्रवचन जारी रखने
लगे. पीर साहब के चेलों को बहुत ताज्जुब हुआ,
‘यहाँ तो कोई जानवर भी नहीं फिर किसको ऐसे भगा रहे हैं?’
एक चेला से रहा नहीं गया तो प्रवचन के बीच मे ही
यह सवाल पीर साहब से पूछ बैठा. पीर साहब बोले, ‘ मेरे शहर की मस्जिद मे बकरी घुस
रही थी, जिसको मैंने भगाया.’
यह
जवाब सुनकर सभी चेले आश्चर्यचकित रह गए और मन ही मन सोचने लगे कि ५० किलोमीटर दूर
की मस्जिद मे बकरी का घुसना पीर साहब को दिख भी गया और बकरी यहीं से भाग भी गयी.
खाना बनाने वाली महिलाएं भी यह सब देख-सुन रही थी. उसमे से एक महिला बहुत
ही टैलेंटेड थी. वह पीर साहब की असलियत को जांचने के लिए
मन ही मन कुछ प्लानिंग कर ली.
प्रवचन के बाद
जब खाना परोसने का समय हुआ तो
टैलेंटेड महिला ने खाना परोसने का जिम्मा लिया. पीर साहब को छोड़कर सभी चेलों को एक
प्लेट मे चावल, उसके ऊपर दाल और उसके ऊपर गोश्त डालकर दिया. पीर साहब के प्लेट मे
दाल और गोश्त को नीचे डाला और ऊपर से चावल
डालकर छिपा दिया. फिर पीर साहब से खाना शुरू करने की रिक्वेस्ट की. पीर साहब न कुछ
बोले और न ही खाना शुरू किया. वह महिला ने अपनी रिक्वेस्ट दुहराई लेकिन पीर साहब
शुरू नहीं किये.
तीसरी बार रिक्वेस्ट पर पीर साहब आग बबूला होते हुए बोले, ‘यह क्या बदतमीजी
है कि सब को चावल, दाल, गोश्त और मुझे सिर्फ चावल?’
टैलेंटेड
महिला ने पीर साहब का पर्दाफाश करते हुए बोली, ‘पीर साहब, आपको ५० किलोमीटर दूर की
बकरी दिखाई देती है पर नाक के नीचे चावल के अन्दर का दाल और गोश्त दिखाई नहीं
देता. आप तो नकली पीर है और हम सब को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं.”
टैलेंटेड महिला के इतना कहते ही सभी चेले नकली पीर साहब पर टूट पड़े.
- मोहम्मद खुर्शीद आलम (Mohammad Khurshid Alam)
HashTags and Topics:
nakli peer ka qissa
nakli peer baba
nakli peer ji
fake peer
jali peer
fraud religious leader
story of fraud religious leader
story of fraud religious teacher
nakli dharmguru k kahani
jali baba
नकली पीर की कहानी
fake peer in pakistan
fake peer in india
fake peer in world
fake peer in bangladsh
story
laugh
motivation
motivational story
laughing story
nakli peer se bachne ke upay
Inspirational video
motivational video
motivational speech
No comments:
Post a Comment