अल्लाह ने बंदों की आसानी के लिये क़ुरान मे अपनी परिभाषा खुद दी है ताकि लोग इस सृष्टिकर्ता और पूरी दुनिया के रब को आसानी से समझ सकें और गुमराह होने से बच जाएं.
क़ुरान (112:1-4)
1. (आप) कह दीजिये कि वह अल्लाह एक (ही) है.
2. अल्लाह बेनियाज़ है (किसी के अधीन नही, सभी उसके अधीन है).
3. न उससे कोई पैदा हुआ और न वह किसी से पैदा हुआ.
4. और न कोई उसका हमसर (समकक्ष) है.
Tags and Queries:
नेक बातें,
दीन इस्लाम की बातें,
दीन इस्लाम की बातें हिन्दी,
दीन की बातें,
दीन इस्लाम,
deen ki baaten quotes,
nek baaten in hindi,
deen ki baaten in hindi,
md khurshid,
md khurshid alam,
No comments:
Post a Comment