Singer, dancer, actor and player इंसान को बहुत कम देर के लिए खुशी देते हैं जबकि ईमानदार सामाजिक कार्यकर्ता और ईमानदार नेता इससे कुछ ज्यादा देर।
वैसे लोग जो हमे जहन्नम से बचने और जन्नत मे जाने के उपाय बताएं, सबसे ज्यादा लाभकारी हैं।
यह दुनिया तो फना होने वाली है। आज के इंसान की औसत आयु 60 और 70 साल के बीच है। लेकिन आखिरत लामहदूद है / असंख्य है। अगर कोई कह-सुनकर / प्रेरित कर हमे आखिरत (मरने के बाद की दुनिया) मे कामयाब कर दे तो उससे बडा़ हमदर्द, मददगार, लाभकारी दुनिया मे कोई नही है।