1. जब पिछले दो लोकसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल झूठ साबित हुये थे तो इस बार के एग्ज़िट पोल से भाजपा वाले इतना इतरा क्यों रहे हैं?
2. जब भाजपा को जीत का भरोसा ही है फिर मोदी को कसाई कहने वाली जयललिता से समर्थन की विनती क्यों हो रही है?
3. किसी से भी समर्थन लेने से परहेज नही है भाजपा को पर देने वाले को तो है.
4. नमो सी एम पोस्ट से इस्तीफा आज तक क्यों नही दिये जब पी एम बनने का पूरा भरोसा है. अगर पी एम नही बनते तो विपक्ष मे रहते. पी एम या सी एम का लोभ क्यों?
5. केन्द्र की राजनीति करने वाले अडवाणी, जेटली, सुषमा की हक़्मारी क्यों?
6. मन मोहन सिंह बहुत सयाना हैं, जिस पोस्ट के लिये मोदी मारे फिरे फिर रहे हैं, वो उस पर 10 साल से काबिज हैं.
7. कांग्रेस अगर भ्रष्ट पार्टी होती तो कुछ मीडिया कांग्रेस का गुणगान करती भाजपा की जगह.
8. भाजपा से ज्यादा खर्च कांग्रेस करती चुनाव प्रचार पर.
9. भाजपा ने इस चुनाव को व्यक्ति केन्द्रित बना दिया.
10. नमो को पी एम उम्मीदवार बनाने की वजह से महत्वपूर्ण मुद्दे गौण हो गये.
11. बयानबाज़ी ज्यादा हुई और काम की बातें कम हुई इस चुनाव मे.
No comments:
Post a Comment