दिनांक 09.08.2009 के पहले मैं भी ज्यादातर मुसलमानों की तरह हर म्यूचुयल फंड को गैर-इस्लामिक समझता था. लेकिन ऐसा था नही. दिनांक 09.08.2009 के मुम्बई मिरर मे 'होली कॅश' के नाम से मनोज आर नायर का आलेख पढ़ा तो ग्यात हुआ कि भारत मे कुछ ऐसे म्यूचुयल फंड उपलब्ध हैं जो क़ी मुसलमानों की धार्मिक नीतियों के अनुसार निवेश करने की सुविधा देते हैं. इन म्यूचुयल फंड का निवेश उन्ही व्यवसाय मे होता है जो की इस्लामिक नीतियों के अनुसार हलाल यानी वैध व्यवसाय है.
मैने अपनी संतुष्टि और अधिक जानकारी के लिये आलेख मे उल्लेखित टॉरस म्यूचुयल फंड (TAURUS MUTUAL FUND) के सी. ई. ओ. श्री वकार नक़वी से संपर्क किया. उन्होने इस मामले मे मेरी मदद की और एक मुफ़्ती का सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करवाया जो इनकी कंपनी को इस मामले मे मदद और देखरेख करते थे. साथ ही अपने स्टाफ श्री मोहम्मद आज़म ( mohammad.azam@taurusmutualfund.com )
( https://www.facebook.com/azam.mohammad.589 ) (सहायक प्रबंधक) को मुझ तक भेजा. मैं उनके द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी से संतुष्ट हुआ और फिर निवेश किया.
आज की तारीख मे भारत मे टाटा म्यूचुयल फंड ने 'टाटा एथिकल फंड', टॉरस म्यूचुयल फंड ने टॉरस एथिकल फंड और गोल्ड्मन सच म्यूचुयल फंड ने गोल्ड्मन सच सी एन एक्स निफ्टी शरिया एक्सचेंज ट्रेडेड स्कीम' के नाम से ऐसे फंड उपलब्ध करवाये हुये हैं. पर जानकारी, जागरुकता और अविश्वास की वजह से बहुत ज्यादा निवेश नही हुये हैं.
यही कारण है कि भारत सरकार ने अपने उपक्रम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से भी ऐसा एक म्यूचुयल फंड जारी करने का निर्णय लिया है. यह 1 दिसंबर 2014 से जारी होने वाला था पर कुछ तकनीकी कारणों की वजह से जारी नही हो पाया. उम्मीद है कि अगले 1-2 हफ्तों मे यह जारी हो पाये.
इससे सम्बंधित मेरे पिछले ब्लॉग
'हराम का खाना खाने से बचें' ( http://mka-mka.blogspot.com/2014/07/blog-post.html ) और 'मुसलमान बैंकों से मिलने वाले सूद का क्या करें?'
( http://mka-mka.blogspot.com/2013/11/blog-post_6680.html ) भी पढ़ें.
Tags and Queries:
नेक बातें,
दीन इस्लाम की बातें,
दीन इस्लाम की बातें हिन्दी,
दीन की बातें,
दीन इस्लाम,
deen ki baaten quotes,
nek baaten in hindi,
deen ki baaten in hindi,
md khurshid,
md khurshid alam,
No comments:
Post a Comment