कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप अक्सर ही लगते रहता है.लेकिन सच क्या है, इसे जानने के लिये दिमाग पर ज्यादा जोर लगाने की जरूरत भी नही है. दिमाग पर थोड़ा सा ही जोर लगाने पर सच स्पष्ट हो जाता है कि अगर यह पार्टियाँ हक़ीक़त मे मुस्लिम कल्याण का काम करतीं तो मुस्लिम सबसे पिछडे नही होते. रंगनाथ मिश्रा आयोग और सच्चर कमिटि की रिपोर्ट मुस्लिम पिछड़ापन की हक़ीक़त बयान करती है. रंगनाथ मिश्रा आयोग और सच्चर कमिटि की रिपोर्ट से साफ हो जाता है कि इन पार्टियों ने मुस्लिम कल्याण की सिर्फ बात की, काम नही किया. अगर सही मे काम करते तो मुस्लिम भी अन्य धर्मावलम्बियों की तरह विकसित होते.
मुस्लिमों के पिछड़ापन के लिये कांग्रेस सबसे ज्यादा जिम्मेदार है क्योंकि सबसे ज्यादा शासन उसी ने किया. फिर भी मुसलमान आज अगर कांग्रेस के साथ हैं तो वह उनकी मजबूरी है. कांग्रेस का एक विकल्प आर. एस. एस. की भाजपा है जो मुस्लिम कल्याण का काम तो दूर मुस्लिम कल्याण की बात भी करना नही चाहती. दूसरा विकल्प वामपंथी पार्टियाँ और सपा, राजद, जद यू, बसपा जैसी पार्टियाँ हैं जो एक होकर काम नही कर सकती और ना ही केन्द्र मे सरकार बना सकती है. जिस राज्य मे उनकी क्षमता है वहां तो मुसलमान उनके साथ भी हो लेते हैं पर केन्द्र के लिये मुश्किल आ जाती है.
इसलिये कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से आग्रह हैं कि मुसलमानों की मजबूरी का फ़ायदा ना उठाकर मुसलमानों के कल्याण के लिये निम्नलिखित काम करे:
1. केन्द्र और प्रत्येक राज्य मे नौकरी. शिक्षा, सरकारी योजना आदि सभी मे इनके आरक्षण को जल्द से जल्द लागू किया जाये.
2. आरक्षण सम्बंधी अगर कोई कानूनी अड़चन आये तो कानून बनकर इसे दूर किया जाये.
3. रंगनाथ मिश्रा आयोग और सच्चर कमिटि की रिपोर्ट पर पूरी तरह अमल किया जाये.
4. दंगों के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कारवाई की जाये.
5. मुसलमानों के साथ भेदभाव करनेवाले कर्मचारियों और अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाये.
Tags and Queries:
नेक बातें,
दीन इस्लाम की बातें,
दीन इस्लाम की बातें हिन्दी,
दीन की बातें,
दीन इस्लाम,
deen ki baaten quotes,
nek baaten in hindi,
deen ki baaten in hindi,
md khurshid,
md khurshid alam,
No comments:
Post a Comment