सोशल डिस्टेन्सींग, सही है। घर पर रहें, सही है। लेकिन जो मुख्य बात है, वो है, हर बुराई से तौबा करें और नाराज अल्लाह/ ईश्वर/ गौड को मनाएं। झूठ, गीबत, चुगली, चोरी,डकैती, रिश्वतखोरी, छल- प्रपंच, बलात्कार, व्यभिचार, भेद-भाव, अन्याय आदि बुराइयों का त्याग करें और कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अपने सर्वशक्तिमान अल्लाह/ ईश्वर/ गौड से मदद मांगें।
या अल्लाह, निर्दोषों पर दया कीजिए और दोषियों को गलत रास्ता से सच्चा रास्ता पर ला दीजिए और सब को क्षमा कर दीजिए और कोरोना महामारी का नाश कर दीजिए। आमीन।
#covid19 #corona #virus
या अल्लाह, निर्दोषों पर दया कीजिए और दोषियों को गलत रास्ता से सच्चा रास्ता पर ला दीजिए और सब को क्षमा कर दीजिए और कोरोना महामारी का नाश कर दीजिए। आमीन।
#covid19 #corona #virus
No comments:
Post a Comment