Sach Me Hai Dam, A Blog of Truth, मोहम्मद खुर्शीद आलम, Mohammad Khurshid Alam, MKA, Civil Engineer, Quantity Surveyor, Writer, Blogger, YouTuber, Construction Industry, Job And Knowledge, CIJK By Engineer Khurshid, CIJK, Engineer Khurshid, Recruitment, Engineering Jobs, Civil, Electrical, Mechanical, Chemical and All Branch, Sach Me Hai Dam, A Channel of Truth, Hindi, English, Urdu, Magahi, Religion, Society, Humanity, Honesty, Politics, Current Affairs, India, World and many more Topics
Google Ad
Labels
Saturday, December 27, 2014
RJD और JDU में गठबंधन हो तो बेहतर (Alliance is better than merger of RJD and JDU)
Friday, December 19, 2014
रामजादे या हलालजादे (Ramjade or Halaljade?)
यह तो सर्वविदित है कि हराम का विपरीतार्थक शब्द हलाल है. इसी ढंग से हरामजादे का विपरीतार्थक शब्द हलालजादे होगा. हरामजादे का विपरीतार्थक शब्द के लिये रामजादे शब्द का प्रयोग न बिल्कुल अनुचित है बल्कि हास्यास्पद भी है. हलाल और हराम शब्द हिन्दी के वैध और अवैध शब्द के लिये प्रयोग होते हैं जबकि राम हिन्दुओं के देवता हैं. इसलिये राम शब्द का प्रयोग सावधानी और सम्मान के साथ लिया जाना चाहिये. हलाल और हराम के बीच मे राम शब्द को घसीटना उनकी तौहीन है.
हरामजादे का विपरीतार्थक शब्द के लिये रामजादे शब्द का प्रयोग करनेवाली साध्वी की खिंचाई तो हुई लेकिन खिंचाई का कारण सिर्फ और सिर्फ हरामजादे शब्द का प्रयोग था. बेहतर तो यह होता कि उनकी ज्यादा खिंचाई पवित्र शब्द राम को विवाद मे घसीटने को लेकर होता.
हिन्दी मे राम-रहीम शब्द के प्रयोग का प्रचलन आया है. अर्थ मे रहीम के माने 'दयालु' और ईश्वर होता है. लेकिन प्रयोग मे राम हिन्दू के लिये तो रहीम मुस्लिम के लिये होता आया है. लेकिन साध्वी ने रामजादे के विपरीत मे रहीमजादे शब्द का प्रयोग नही किया तो उसकी दो वजहें हो सकती हैं. पहला तो यह कि रहीमजादे शब्द किसी के लिये गाली नही है. दूसरी वजह यह है कि साध्वी का टारगेट मुसलमान के साथ ही भाजपा और संघ विचारधारा के विरोधी हिन्दू भी थे चाहे वह कॉंग्रेसी हो, कम्यूनिस्ट हो, सपा वाले हों राजद वाले हों या 'आप' वाले.
अधिकांश भारतीय मुसलमानों के पूर्वज हिन्दू थे, यह कहना तो जायज़ है लेकिन भारतीय मुसलमानों सहित सभी भारतीय रामजादे या राम की सन्तान हैं, कहना सर्वथा अनुचित है. भारत मे राम के वक़्त ही राम के परिवार मे ही लक्षमन, भरत, शत्रुघ्न भी थे. राम की पूरी सेना थी. राम क्षत्रिय परिवार के थे. उस वक्त ब्राह्मण, वैश्य और शूद्र परिवार भी थे. सबकी संतानें रही होगीं. उस वक्त अंतरजातीय विवाह का प्रचलन भी नही था. आज भी भारत मे ऐसे हिन्दू परिवार मौज्द हैं जो अपना पूर्वज भैंसासुर, वाल्मीकि, कृष्ण और रविदास को बताते हैं और उनकी जयंती भी मनाते हैं. इसलिये सभी भारतीयों को रामजादे या राम की सन्तान कहकर पुकारना भी गलत है.
Thursday, December 18, 2014
Masjid E Quba, Madinah, Saudi Arabia (1st Mosque in Madina)
इंसान हो तुम या हो शैतान (Are you human being or Satan)
खुद को तुम क्यों विद्यार्थी कहते,
जब विद्यार्थी के खून की होली खेलते.इंसान हो तुम या हो शैतान,
दो जवाब, ऐ तालिबान.
ज़ाहिल, गंवार हैं तुमसे अच्छे,
बच्चों को वे भी भगवान हैं कहते.
इंसान हो तुम या हो शैतान,
दो जवाब, ऐ तालिबान.
बेगुनाह का कत्ल तुम करते,
फिर क्यों खुद को मुस्लिम कहते.
इंसान हो तुम या हो शैतान,
दो जवाब, ऐ तालिबान.
बेशर्म, दरिंदे, ज़ालिम, हत्यारा,
तेरा अब कोई न सहारा.
इंसान हो तुम या हो शैतान,
दो जवाब, ऐ तालिबान.
शैतान भी तुमसे शरमाएगा,
जब तुम दोज़ख मे जायेगा.
इंसान हो तुम या हो शैतान,
दो जवाब, ऐ तालिबान.
Wednesday, December 17, 2014
दलितों के नायक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi is hero for dalits)
लक बाइ चान्स यानी किस्मत से बने बिहार के मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी स्वयम् को दलितों के नायक के रूप में पेश करने मे कामयाब हुये हैं. मुख्यमंत्री की गद्दी सम्हालते वक्त हर कोई को यही लगा था कि ये पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के रिमोट के रूप मे काम करेंगे. लेकिन लोगों की गलत धारणा को खत्म करने में इन्हें ज्यादा वक्त नही लगा. कुछ ही हफ्तों मे विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने भी मान लिया कि श्री माँझी 'हटकर' हैं और सारे फैसले खुद ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चाय बेचा है या चायपत्ती (जो कि उद्योगपति टाटा ने भी बेचा है), संदिग्ध हो सकता है पर श्री जीतन राम माँझी द्वारा चूहा पकडना और चूहे के मांस के प्रयोग की बात असंदिग्ध है. बिहार मे महादलित में शुमार मुसहर जाति से आने वाले श्री जीतन राम माँझी द्वारा हाल फिलहाल मे दलितों और पिछड़ों के पक्ष मे दिया गया बयान और कार्य उन्हें दलितों के नायक के तौर पर पेश कर दिया है. यही कारण है कि अब भारतीय जनता पार्टी उन पर डाइरेक्ट हमले करने से बच रही है ताकि दलित वोट उनसे छिटक न जाये. भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी के बजाये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रीश्री नीतीश कुमार पर हमले कर रही है.
Saturday, December 13, 2014
Inside and outside view of Masjide Nabwi, Madinah, Saudi Arabia
Ziarat e Masjide Nabwi, RasoolAllah (sallAllahu alaihi wasallam), Masjid Nabwi, Madinah Munawwarah on 13.12.2014
Inside and outside view of Masjide Nabwi, Madinah, Saudi Arabia
Thursday, December 11, 2014
Wednesday, December 10, 2014
Jannat ul Baqi, Madina,Part 1 video graphed on 10.05.2012
Friday, December 5, 2014
इस्लामिक म्यूचुयल फंड (Islamic Mutual Fund)
Saturday, November 15, 2014
बीजेपी और मुसलमान: आशंकाएं और उम्मीदें
उत्तरदायित्व का ज्ञान बहुधा हमारे संकुचित विचारों का सुधारक होता है. मुंशी प्रेमचंद का यह कथन बहुधा सत्य होता है. लेकिन मुंशी प्रेमचंद ने कथन मे 'बहुधा' शब्द का प्रयोग किया है 'हमेशा' का नही. इसलिए इसी कथन के अनुसार उत्तरदायित्व का ज्ञान कभी कभार हमारे संकुचित विचारों का सुधारक नही भी हो सकता है.
हाल के लोकसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतना और नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना मुसलमानों के लिए कई आशँकाओं को लेकर आया था. वहीं मैं आश्वस्त था कि उनकी आशंकाएं निर्मूल साबित होगीं क्योंकि उत्तरदायित्व का ज्ञान बहुधा हमारे संकुचित विचारों का सुधारक होता है. लेकिन सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी और नरेन्द्र मोदी द्वारा कुछ ऐसे काम हुए जिससे उनकी आशँकाओं को बल मिला है. सर्वप्रथम आशंका बढाने वाले कुछ कामों का जिक्र कर देता हूँ:
अरविन्द केजरीवाल: चूक और चुनौतियां
दिल्ली के उप-राज्यपाल श्री नजीब जंग द्वारा दिल्ली विधानसभा को भंग करने की सिफारिश के साथ ही केन्द्र और दिल्ली की राजनीति मे हलचल सी आ गई है. मीडिया, राजनीतिक पार्टियां सहित आम जनता का सारा ध्यान दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरफ खींच गया है.
चुनाव तो झारखण्ड और जम्मू कश्मीर मे भी हो रहे हैं पर दिल्ली जितना रोमांचक चुनाव शायद ही हों. इसकी खास वजह 'राजधानी दिल्ली' और अरविन्द केजरीवाल हैं. वर्तमान हालत को देखते हुए यह साफ लग रहा है दिल्ली मे मुख्य मुकाबला अरविन्द केजरीवाल की 'आम आदमी पार्टी' और नरेन्द्र मोदी की 'भारतीय जनता पार्टी के बीच होगी. कुछ दिन पहले हुए उप चुनाव मे कांग्रेस की सफलता से कांग्रेस की वापसी की उम्मीद जगी थी जिसे हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों ने खत्म कर दिया. इन दोनों राज्यों के चुनाव के नतीजे ने कांग्रेस का हौसला तोड़ा है और ऐसा लगता है कि शायद ही कोई कॉंग्रेसी यहाँ मुकाबले मे होने की बात सोंचे.
Saturday, October 18, 2014
कांग्रेस और भाजपा का फर्क
Difference between Congress and BJP
केन्द्र की भाजपा सरकार है गरीब विरोधी
Sunday, August 31, 2014
7 बड़े और विनाशकारी गुनाह
Thursday, August 28, 2014
शादी किससे करना चाहिये?
सही बुखारी (नंबर 062:027) की हदीस का माफ़ुम है कि अल्लाह के नबी मोहम्मद (सल्ललल्लाहु अलैहि वसललम) ने कहा, " एक औरत से शादी चार कारणों से की जाती है, उसके धन के लिये, उसकी खानदानी रुतबा के लिये, उसकी खूबसूरती के लिये और उसके दीन के लिये. इसलिये तुम्हे चाहिये कि दीनदार औरत से शादी करो वर्ना घाटे मे रहोगे."
Friday, August 22, 2014
लव ज़िहाद : कल्पना से अधिक कुछ नही
आजकल 'लव ज़िहाद' की खूब चर्चा है. कुछ लोगों का मानना है कि कुछ मुस्लिम युवक दूसरे धर्म की युवतियों को पहले प्रेम जाल मे फांसते हैं और फिर धर्म परिवर्तन कराकर शादी करते हैं.
इस्लाम मे तो एक मर्द द्वारा अपनी बीवी के अलावा किसी दूसरी लड़की या औरत को घूर कर देखना भी गुनाह है. इसी गुनाह के चलते डा. ज़ाकिर नायक ने पीस टी वी के कैमरामैनों को निर्देश दे रखा है कि किसी भी कार्यक्रम मे महिलाओं की तरफ उनका फोकस कुछ सेकंडों से ज्यादा न हो.
हिम्मत न हार, हिम्मत न हार (कविता)
सच राह पर चलने मे,
आती है मुसीबतें हजार.
पर हर हाल मे
हिम्मत न हार,हिम्मत न हार.
Friday, August 15, 2014
बलात्कारी न हिन्दू होता है, न मुसलमान होता है (कविता)
बलात्कारी न हिन्दू होता है, न मुसलमान होता है.
वह तो सिर्फ और सिर्फ एक शैतान होता है.
सब मिलकर करें मुकाबला ऐसे शैतानों से.
तभी मुक्ति मिलेगा समाज को हैवानों से.
Sunday, July 27, 2014
गीबत है बहुत बड़ा गुनाह (Backbiting is very big sin)
चुगली करना, गीबत करना और ताना मार कर बात करना ऐसे गुनाह हैं जिससे बहुत कम लोग ही बच पाते हैं. कुछ लोग इस अंदाज़ मे ये गुनाह करते हैं जैसे उन्हे इसमे बुराई दिखती ही नही है. लेकिन ये गुनाह भी बड़े हैं और सबको इससे बचना चाहिये.
सासाराम और औरंगाबाद गोलीकांड
अल्लाह एक है (Allah is One)
अल्लाह ने बंदों की आसानी के लिये क़ुरान मे अपनी परिभाषा खुद दी है ताकि लोग इस सृष्टिकर्ता और पूरी दुनिया के रब को आसानी से समझ सकें और गुमराह होने से बच जाएं.
क़ुरान (112:1-4)
Thursday, July 17, 2014
कौन इंसान फायदे मे है? (Which Human Being are in Benefit?)
इंसान दुनिया मे अगर खूब धन दौलत और शोहरत हासिल कर लेता है तो खुद को कामयाब और बड़ा फायदे वाला समझने लगता है. लेकिन इंसान की यह भूल है. धन-दौलत और शोहरत तो हराम तरीके से धन अर्जित कर के भी हासिल किया जा सकता है लेकिन दरअसल यह घाटे का सौदा है. अल्लाह ने धन-दौलत हासिल करने के लिये मना नही किया है मगर हलाल तरीके से. अल्लाह ने 'शोहरत के उद्येश्य' से किये गये काम को मना फरमाया है. हमारा हर नेक काम अल्लाह को राज़ी करने के उद्येश्य से होना चाहिये न कि दुनिया मे शोहरत और दिखावे के उद्येश्य से. दिखावे के उद्येश्य से किया गया अरबों और करोड़ों रुपये का दान अल्लाह को नापसंद है जबकि एक रुपये का दान भी अगर अल्लाह को राज़ी करने के उद्येश्य से किया गया तो यह अल्लाह को पसंद है.
क़ुरान के सूरतुल अस्र (103:1-3) मे अल्लाह जमाने की कसम खाकर कहता है कि सारे इंसान घाटे मे है लेकिन ईमान लाने वाले और नेक अमल करने वाले और नेक अमल की दावत देने वाले और सब्र की नसीहत करने वाले फायदे मे हैं. अल्लाह को कसम खाने की क्या जरूरत है लेकिन अल्लाह को अपने बंदे से इतनी मोहब्बत है कि कसम खाकर भी बंदों को सत्य मार्ग पर चलाना चाहता है. अल्लाह अपने हर बंदे को जन्नत मे जाने वाला देखना चाहता है और जहन्नम से छुटकारा पाने वाला.
Saturday, July 12, 2014
माँ से बड़ा कोई नही (Mother is Greater than All Relatives)
हराम का खाना खाने से बचें
एक हदीस का माफ़ुम है कि जिसके हराम का खाना खाने से बचें पेट मे हराम का एक लुकमा भी चला गया उसकी 40 दिन तक कोई इबादत कुबूल नही होगी. इसलिये अगर हम ढेर सारी इबादतें करते हैं, पाँचों वक़्त नमाज़ भी पढ़ते हैं, रोज़ा भी रखते हैं और बाकी सारे इबादत भी करते हैं लेकिन हमारी जायज़ दुआ कुबूल नही हो रही है तो अपनी कमाई के ज़रिये पर जरूर गौर फरमायें.
हमारी कमाई बिल्कुल हलाल तरीके से कमाई की गई होनी चाहिये. चोरी, डकैती, छिंतई, बेईमानी, रिश्वतखोरी, जमाखोरी, सूदखोरी, जुआ, वेश्यावृति आदि कमाई के हराम तरीके हैं और हमे हर हाल मे इन बुराइयों से बचना चाहिये. अगर हम हराम कमाई से न बचें तो हमारा एक लुकमा क्या, पूरा खाना ही हराम होगा. और अगर हम डेली हराम खाने वाले बनेंगे तो न हमारी इबादत कुबूल होगी और न ही हमारी दुआएँ.
Saturday, June 28, 2014
सिर्फ महादलितों के लिये योजनाएं क्यों?
बिहार के नये मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी आजकल कई अहम और कड़े फैसले ले रहे हैं. उन्होने वो फैसले भी लिये जिसे लेने मे पिछले मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हिचक रहे थे. इससे यह बात साफ हो गयी है कि श्री माँझी रेमोट कंट्रोल वाले मुख्यमंत्री नही हैं और खुद फैसला लेने मे सक्षम हैं. इससे श्री नीतीश कुमार की अच्छाई का भी पता चलता है कि वे नये मुख्यमंत्री को सभी फैसले लेने की आजादी दे रखी है और किसी भी ढंग का हस्तक्षेप नही कर रहे हैं.
अहम और कड़े फैसले मे एक फैसला बिहार के पुलिस प्रमुख का चेंज करना है. यह तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा कि श्री माँझी का लिया गया फैसला कितना सही है और कितना गलत. लेकिन यह सही है कि श्री अभयानंद के विनम्र स्वभाव का उनके कुछ जूनियर ऑफीसर नाजायज़ फायदा उठाते थे और उनके दिशा निर्देश को ठंडे बस्ते मे डाले रखते थे.
श्री माँझी ने कई कल्याणकारी योजनायों की घोषणा की है जिसमे से अधिकतम योजनाएं महादलितों के कल्याण की है. श्री माँझी को याद रखना होगा कि वे सभी वर्गों के लिये मुख्यमंत्री है. इसलिये उनसे गुजारिस है कि सारी योजनाएं महादलित, दलित, पिछडे वर्ग, अल्पसंख्यक, गरीब स्वर्ण आदि सभी कमजोर और वंचित लोगों के हित मे हो, इसका वे ध्यान रखें.
Wednesday, June 25, 2014
नमो से मेरी सहमति
Popular Posts (Last 30 Days)
-
Kal (31.12.2025) ko bayan me Mufti sahab ne naye saal ke liye ye guzarish ki: 1. Har nek kaam niyat ke saath kare. 2. Achchhe sehat ke liy...
-
Use of Sunday or Holiday 1. Agar aap daily 5 waqt ki farz namaz ada nahi kar paate to aaj ke din 5 Waqt ki namaj ki pabandi karen. Insha Al...
-
Know population of all castes of Muslims in Bihar here. Such as Sheikh, Syed, Mallik, Pathan, Ansari, Darji, Kalal/ Iraqui/ Eraqui etc and a...
-
Urgently Required Project staff for following categories: Project Engineer Chief Engineer Deputy Chief Engineer Engineer Accountant Interes...
-
Aaj (31.10.2025) Juma bayan me Mufti Sahab (Mufti Jaseemuddin Qasmi) ne 'Aulad ki tarbiyat' par baat ki. Quran ki Surah Kahaf ki aa...
-
'NAYEEM MASTER KE DUSMAN', MAGAHI STORY FROM BOOK 'PAATLI (PART-2)' DEAR ALL, YOU CAN READ HERE MY MAGAHI STORY PUBLISHED I...
-
Dear All, I want to suggest you that If you are married & searching a job for Kingdom of Saudi Arabia, always try for ‘Married Contract’...
-
Qualification: Degree/ Diploma in Tool & Die Making / Mechanical Engineering/ Production Engineering or Equivalent Age: 35 years Last d...
-
Free Recruitment by Ekta Consultant: No any fees will be taken by candidates. So, feel free to apply for following posts. For all mentioned ...
-
आज के कलियुगी दौर में अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराना फैशन सा हो गया है । आप को किसी से दुश्मनी का बदला लेना है तो उ...